जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग
चमोली। चमोली जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर पहाड़ में जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। पुजारी ने कहा कि पहाड़ में बंदर, लंगूर और सूअरों ने खेती को चौपट कर दिया है। किसान खेती छोड़ मैदानी क्षेत्रों में पलायन कर रहे हैं। यही नहीं गुलदार के आतंक से आए दिन ग्रामीण अपनी जान गंवा रहे हैं। पुजारी ने प्रधानमंत्री ने प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में खेती बचाने के लिए जंगली जानवरों से बचाव की ठोस योजना बनाने की मांग की है।