कोटद्वार से 207 मजदूरों को भेजा बिहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दो महिने से लॉकडाउन के कारण कोटद्वार में फंसे बिहार के करीब 207 मजदूरों को प्रशासन ने किशनगंज बिहार भेज दिया है।
नायाब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममगांई ने बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की सात बसों में किशनगंज बिहार के कोटद्वार में रहने वाले 207 मजदूरों को हरिद्वार भेजा गया। हरिद्वार से टे्रन से मजदूरों को बिहार भेजा जायेगा। बता दें कि गत गुरूवार को राजकीय बेस अस्पताल में सभी मजदूरों की स्क्र्रींनग कराई गई थी। प्रशासन ने करीब 150 मजदूरों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की चार बसों से हरिद्वार भेज दिया था। चण्डीपुल हरिद्वार पहुंचते ही हरिद्वार प्रशासन ने मजदूरों को यह कहकर कोटद्वार वापस भेज दिया था कि बिहार जाने वाली ट्रेन में जगह नहीं है। इसके बाद बसें सभी मजदूरों को लेकर सायं को कोटद्वार पहुंच गई थी।