साक्षरता के लिए अभियान चलाया जाएगा
चमोली। सर्वे के आधार पर चमोली में साक्षरता का प्रतिशत 82़65 है। पुरुष साक्षरता 94़18 है। जबकि महिला साक्षरता 73़20 है। जनपद को शत प्रतिशत साक्षर जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिले के हर गांव एवं नगर क्षेत्रों में निरक्षर लोगों को चिन्हित कर उन्हें ज्ञान मित्रों के माध्यम से साक्षर बनाने के अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ इस दिशा में गहनता से चर्चा की और फीड लिया।
जिले को शत प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए प्रत्येक गांव एवं नगर क्षेत्र में निरक्षर लोगों को चिन्हित किये जाने के लिए ब्लाक स्तर पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त करते हुए प्रत्येक गांव क्षेत्र में ज्ञान मित्रों को शिक्षण कार्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने इसके लिए विशेष निर्देश दिये हैं। ज्ञान मित्रों के माध्यम से निरक्षर लोगों को बुनियादी शिक्षा प्रदान की जायेगी। शिक्षक, छात्र, स्वयंसेवी साक्षर महिला, पुरूष को ज्ञान मित्र नियुक्त किया जा सकता है। इसके लिए जिला एवं ब्लाक स्तर पर कोर कमेटी गठित कर साक्षरता कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने के निर्देश डी एम हिमांशु खुराना ने दिए। इसके लिए अजीज प्रेम जी फाउडेशन को नियमित मनिटरिंग का सहयोग लिया जाएगा।