श्रीनगर गढ़वाल : रेलवे लाइन से परेशान डुग्रीपंथ के ग्रामीणों ने डुग्रीपंथ विस्थापन समिति का गठन किया है। जिसमें मुकेश बहुगुणा को अध्यक्ष, धनेश बहुगुणा को उपाध्यक्ष संदीप नेगी को सचिव, यशपाल सिहं रावत को कोषाध्यक्ष, सुभाष राणा को सहसचिव, जयवीर सिंह रावत, मुकेश राणा को प्रवक्ता व मनीष बहुगुणा एवं रोहन बहुगुणा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। (एजेंसी)