नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
अल्मोड़ा। तहसील के कनार गांव में निरूशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं बांटी गईं। आयुष हेल्थ व वैनलेस सेंटर बमस्यूं तथा आयुष विंग चौना की तरफ से कनार के प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को बेहतर जीवन शैली तथा मौसम बदलाव के दौरान होने वाली बीमारियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं को विभिन्न बीमारियों और उनसे बचाव के तरीके भी बताए गए। शिविर में सौ से अधिक ग्राामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श दिए गए, निरूशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर में ड़ भावना जोशी, ड़क कुबेर सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान मदन सिंह मेहरा, फार्मासिस्ट विकास पसमी, गोपाल आदि मौजूद रहे।