मांउटेन ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे चालकों को दी जानकारी
अल्मोड़ा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अल्मोड़ा पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। गुरुवार को उपनिरीक्षक यातायात ने माउंटेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में प्रशिक्षण ले रहे चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उपनिरीक्षक यातायात सुमित कुमार ने आईटीबीपी के विभिन्न लोकेशनों से रोड ड्राइविंग का अभ्यास करने आये 104 चालकों को रोड साइन, रोड सेंस, हाईवे कोड और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यातायात नियमों के बारे में व उनके उल्लघंन पर मोटर वाहन अधिनियम में की जाने वाले चालानी कार्यवाही के बारे में भी बताया। यहां उप सेनानायक आईटीबीपी राम कुमार, निरीक्षक वंशीधर जोशी, निरीक्षक कुलवंत सिंह, निरीक्षक गजेंद्र सिंह, ललित बिष्ट, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।