श्री सिद्धबली बाबा महोत्सव में बोले पतंजलि योगपीठ के संस्थापक
स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग व प्राणायाम को अपनाने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि ईश्वर की भक्त हमें उर्जा प्रदान करती है। इसलिए ईश्वर में आस्था रखने वाले व्यक्ति का जीवन सफल है। हमें बुराईयों से दूर रहकर बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों निरोग काया पाने के लिए जीवन में योग व प्राणायाम को अपनाने की अपील की।
श्री सिद्धबली महोत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बाल कृष्ण, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि भगवान का दास कभी भी उदास नहीं होता। अपने धर्म व ईश्वर के प्रति आस्था रहने वाले भक्त का जीवन सफल होता है। कहा कि हमें सेवा का भाव भगवान हनुमान से सीखना चाहिए, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम व माता सीता की सेवा में समर्पित कर दिया था। बालकृष्ण ने कहा कि उत्तराखंड में देवता निवास करते हैं। इस दिव्यता का अनुभव बाबा श्री सिद्धबली के धाम पर आकर महसूस किया जा सकता है। ईश्वर की शक्तियां हमें ऊर्जा प्रदान करती हैं। जिससे हम अपनी संस्कृति व अपने लोगों से जुड़े रहते हैं। कहा कि आज हमारी हिंदू संस्कृति दीन-हीन हो गई है। हमें अपनी संस्कृति को संभावक बनाना होगा। उन्होंने आमजन को योग व प्राणायाम के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि हमें निरोग काया के लिए हर रोज सूर्योंदय से पूर्व उठकर योगाभ्यास करना चाहिए। इस मौके पर इस मौके पर श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष डा.जेपी ध्यानी, मेला संयोजक अनिल कंसल, महोत्सव समिति के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल आदि मौजूद रहे।