ग्राम प्रधान की फर्जी मुहर लगाकर बिजली चोरी की शिकायत
हल्द्वानी। काशीपुर से एक व्यक्ति ने मालधन के ग्राम प्रधान की नकली मुहर और हस्ताक्षर से ऊर्जा निगम को ग्रामीणों द्वारा बिजली चोरी की झूठी शिकायत भेज दी। मामला सामने आने पर ग्राम प्रधान ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस को दी तहरीर में मालधन के आनंदनगर की महिला प्रधान आरती का आरोप है कि उनकी फर्जी मोहर बनाकर व फर्जी हस्ताक्षर के साथ गांव के गरीब अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की झूठी शिकायत की गई है। इससे पूर्व भी आरोपी गांव में दो समाजों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले काम कर चुका है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।