प्रतियोगिता में 20 दिसम्बर तक भेजें फोटोग्राफ्स
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार जनपद हेतु टेबल कैलण्डर तैयार किया जाना है। जिस हेतु फोटोग्राफ्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा, फोटोग्राफ्स मेल पर प्रेषित की जायेगी। प्रतिभागी द्वारा ई-मेल के विषय में लिखा जाना अनिवार्य है। फोटोग्राफ्स 13 से 20 दिसम्बर को सांय पांच बजे तक भेजी जाएगी।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक व्यक्ति आगामी 20 दिसम्बर तक जिला पर्यटन अधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पौड़ी को जनपद के प्राकृतिक दृश्यों से संबंधित फोटोग्राफ्स उपलब्ध करा सकते हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार के रूप में क्रमश: पांच हजार, तीन हजार एवं दो हजार की धनराशि पारितोषित के रूप में वितरित की जायेगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों को एक घोषणा पत्र भरकर देना होगा, जिसमें फोटोग्राफ्स के कापीराइट के संबंध में घोषणा की जायेगी। अन्य शर्तों के अनुसार प्रतिभागी केवल उत्तराखण्ड का नागरिक होना चाहिए तथा भेजी गयी फोटोग्राफ्स केवल जनपद पौड़ी के परिदृश्य एवं संस्कृति पर आधारित होना चाहिए, साथ ही एक प्रतियोगी केवल तीन फोटोग्राफ्स भेज सकता है।