गुप्तकाशी में होगी कैरम और शतरंज प्रतियोगिता
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी सोशियल अर्गनाइजेशन गुप्तकाशी द्वारा 25 वें खेल, सांस्तिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 दिसम्बर में शुरू किया जाएगा। गुप्तकाशी में आयोजित इस आयोजन में कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। केदारघाटी सोशियल अर्गनाइजेशन गुप्तकाशी बीते 1997 से इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाती आ रही है। इस वर्ष 25 वर्ष पूरे होने पर एक लाख इक्कीस हजार की इनामी राशि के साथ रजत जयंती भव्य तरीके से मनाई जा रही है। बीते 25 से 31 दिसम्बर तक गुप्तकाशी में यह आयोजन किया जाएगा। वहीं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन रवि पांडे की अध्यक्षता में किया जाएगा। केदारघाटी सोशल अर्गनाइजेशन के अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि आयोजन में खेल, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विगत 25 वर्षों से इस प्रकार के आयोजन होते आ रहे हैं। इस मौके पर केदारघाटी सोशल अर्गनाइजेशन अध्यक्ष मनोज पांडे, वेदप्रकाश जमलोकी, रवि पांडे, सचिव ओपी गोस्वामी आदि थे।