नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
पालीथिन व स्वच्छता के प्रति आमजन को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली: आर्यन सागर ग्रुप की ओर से आमजन को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पालीथिन व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वच्छता व पालीथिन का उपयोग न करने का संकल्प लिया।
नगर पंचायत सतपुली में अभिनंदन फेसलिटी सर्विस कोटद्वार के सोजन्य से आर्यन सागर गु्रप कोटद्वार की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत सतपुली के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भी आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक व गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया। कहा कि सतपुली को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आमजन को भी सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर रत्नेश बौंठियाल, आसुतोष नोटियाल, संदेश, हर्षवद्र्धन गौड़, हरेंद्र, ऋतिक, दौलत, आशीष केष्टवाल, विजय शर्मा, ऋतु ध्यानी, विनोद शास्त्री, रोनिका नेगी आदि मौजूद रहे।