देश-विदेश

बगहा सामूहिक दुष्कर्म: दरिंदों ने गला घोंटा, आंख फोड़ी, फिर नदी किनारे दफना दी कक्षा 6 की छात्रा की लाश

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बगहा,एजेंसी। एक सरकारी विद्यालय में छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा का चार दिन पहले अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को दफना दिया गया। उसकी बायीं आंख भी फोड़ दी गई। रविवार की सुबह करीब सात बजे पठखौली ओपी क्षेत्र के पोखभिंडा गांव के हरहा नदी किनारे शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
शव के पास से स्कूल का ड्रेस व गन्ने के खेत से चप्पल मिला। आक्रोशित लोगों ने बगहा-सेमरा मार्ग के हिरौती चौक को जाम कर दिया। तीन घंटे बाद दोषियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद शव पुलिस को सौंपा। शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है। पठखौली ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय में छठवीं की छात्र थी। 15 दिसंबर को गांव का जितेन्द्र यादव अपने साथ गन्ना का पत्ता लाने के लिए सरेह में लेकर गया था। उसी समय उसका अपहरण कर लिया गया था।देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आवेदन में गांव के लड्डू आलम, नूर आलम ,सदरे आलम, साहेब अंसारी, आफताब आलम को नामजद किया, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।रविवार की सुबह स्वजन और ग्रामीण छात्रा की तलाश कर रहे थे। तभी उनकी नजर हरहा नदी के पास जमीन पर गई। वहां जमीन ताजी खुदी हुई थी। उसके ऊपर बेर के पेड़ के कांटे रखे थे। शक होने पर ग्रामीणों ने जमीन की खुदाई की तो छात्रा का शव मिला। गड्ढे के पास ही उसका स्कूल का ड्रेस व समीप में गन्ने के खेत से उसका चप्पल मिला। बताया जा रहा है कि गन्ने के पत्ते से बच्ची का गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक गन्ने के खेत में पहले उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हत्या के बाद में नदी किनारे गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
मौके पर पहुंचे बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद व स्थानीय पुलिस को शव उठाने में घंटों लोगों का विरोध झेलना पड़ा। स्वजन का आरोप था कि जब पुलिस को छात्रा के अपहरण होने की सूचना दी गई तो तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अगर समय से कार्रवाई हुई होती तो उसकी जान बच जाती।
मृतका के स्वजन के आवेदन पर पठखौली ओपी में पहले अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब मामले में दुष्कर्म व हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। मामले में छह युवकों को नामजद किया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – कैलाश प्रसाद, एसडीपीओ, बगहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!