ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को 18़7 लाख रुपये स्वीत
पिथौरागढ़। क्लीन द हिमालया के तहत विकासखंड के छह ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 18 लाख 70 हजार का बजट स्वीत हुआ है। इस धनराशि से प्रत्येक परिवार को कूड़ेदान और जूट के बैग दिए जाएंगे। साथ ही पंचायतों में जन जागरुकता अभियान चलाकर हिमालय क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। रविवार को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि ग्राम पंचायत कवाधार, क्वीरीजिमिया, खसियाबाडा, जलथ, ढिमढिमिया को तीन-तीन व जैती को 3़70 लाख रुपए की धनराशि स्वीत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हिमालय क्षेत्र के ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रथम चरण में 6 ग्राम पंचायतों में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सोसायटी फर एक्सन इन हिमालया की मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पंचायतीराज उत्तराखंड तथा जिला प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा। कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अपनी दैनिक दिनचर्या में कैसे शामिल कर सकते है। इस पर फोकस करते हुए यह अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन 6 ग्राम पंचायतों के स्कूली बच्चों को भी इस अभियान से जोड़कर भावी पीढ़ियों को हिमालय क्षेत्र की स्वच्छता क्यों आवश्यक है, इसकी जानकारी देकर अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। कहा यह पहला नवाचार होगा, जिसमें हर घर में अभियान का ब्रांड एंबेसडर मौजूद रहेगा।