21 होगा वालीबॉल टीम का चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले की वालीबॉल टीम का चयन आगामी 21 दिसम्बर को पुलिस लाईन पौड़ी में किया जायेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि जनपद पौड़ी का वालीबॉल चयन ट्रायल 21 दिसम्बर को 11 बजे पुलिस लाईन पौड़ी में किया जायेगा। कहा कि चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र, एक रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि खेल विभाग जनपद चमोली द्वारा 23 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक बालक ओपन वर्ग की राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन नौरख पीपलकोटी में किया जा रहा है।