अव्वल विद्यार्थियों को मिलेगा स्मृति प्रतिभा सम्मान
ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच ने लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले पौड़ी व टिहरी जिले के विद्यार्थियों को पंडित दीनदयाल नवानी स्मृति प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 11 से अधिक विद्यार्थियों के नाम का चयन कर दिया गया है। वहीं, नई शिक्षा नीति को विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए भी अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।
देवी रोड स्थित एक होटल में ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की बैठक आयोजित की गई। मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने कहा कि कि प्रत्येक वर्ष की भांति आगामी वर्ष के जनवरी माह में भी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संस्था ने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले पौड़ी व टिहरी के विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। कहा कि इस सम्मान से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। सम्मान समारोह आगामी 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में नौ छात्र पौड़ी जबकि, दो टिहरी गढ़वाल से होंगे। बैठक में प्रकाश कोठारी व शिव प्रकाश कुकरेती ने कहा कि हमें छात्रों को नई शिक्षा नीति के बारे में भी अवगत करना चाहिए। इसके लिए मंच को एक विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है। इस मौके पर मंच के महासिचव जर्नादन प्रसाद ध्यानी, नरेंद्र सिंह रावत, शिव चरण शर्मा, धीरज सिंह बिष्ट, विजय लखेड़ा, वीरेंद्र सिंह, धीरज सिंह बिष्ट, राकेश लखेड़ा, राजेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रभाकर ध्यानी, राकेश मोहन सुंदरियाल, मदनमोहन कोठारी आदि मौजूद रहे।