शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया मेरिट आधारित पदोन्नति का विरोध
वरिष्ठता के आधार पर हो शतप्रतिशत पदोन्नतियां
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मेरिट आधारित पदोन्नतियों का राजकीय शिक्षक संघ ने विरोध किया है। शुक्रवार को पौड़ी जिले के शिक्षकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर काम कर इन पदोन्नतियों को विरोध किया। संघ ने मांग की है कि शत प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नतियां हो। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो शिक्षक धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।
शुक्रवार को राजकीय शिक्षक संघ की जनपद शाखा पौड़ी के आह्वान पर पौड़ी में शिक्षकों ने सभी स्कूलों में बांह पर काली पट्टी बांधकर मेरिट (परीक्षा) आधारित पदोन्नति का विरोध किया है। राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बिजेद्र बिष्ट ने कहा कि पदोन्नतियां शत प्रतिशत वरिष्ठता आधारित होनी चाहिए। एक ही पद पर शिक्षक कई सालों से काम करके रिटायर हो जाते है, लेकिन उनकी पदोन्नति नहीं हो पाती हैं। जबकि अन्य महकमों में ऐसा नहीं है और नियुक्त कर्मचारी अपनी सेवा काल में कई पदोन्नति पा लेते हैं। लेकिन शिक्षा महकमे में जिस पद पर नियुक्ति होती है उसी पद पर शिक्षक रिटायर भी हो रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के आधे पदों को मेरिट आधारित परीक्षा के जरिए भरा जाना उचित नहीं है। ऐसे में वरिष्ठ शिक्षकों को पदोन्नतियां नहीं मिल पाएगी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक मेरिट (परीक्षा) आधारित के आधार पर पदोन्नतियां संबंधी कदम को वापस नहीं लिया जाता है तब तक संघ का आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर जयदीप रावत, बलराज गुंसाई, मनोज काला, मनमोहन चौहान, जगमोहन गुंसाई, देवेंद्र बिष्ट भाष्कर, रतन रावत आदि मौजूद रहे।