सीडीपीओ आफिस में चोरी के माल समेत एक दबोचा
काशीपुर। सीडीपीओ दफ्तर में हुई चोरी के 24 घंटे के बाद पुलिस ने चोर को माल समेत दबोच कर जेल भेज दिया है। गुरुवार रात फैज-ए-आम इंका के पास बाल विाकस परियोजना के ग्रामीण कार्यालय में अज्ञात चोर ने ताले तोड़कर अलमारी में रखे 10 मोबाइल, लैपटप समेत हजारों का सामान चुरा लिया था। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के 24 घंटे के अंदर चोर को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम शादाब निवासी मोहल्ला नई बस्ती, ठाकुरद्वारा बताया।है।
स्कूल से कंप्यूटर चोरी
जसपुर। राप्रावि भगवंतपुर के कार्यालय के ताले तोड़कर अज्ञात चोर ने कंप्यूटर चुरा लिया। प्रधानाध्यापक रफीक अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 31 दिसंबर की सुबह विद्यालय के चौनल और उनके कार्यालय के कमरे के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने विभाग द्वारा दिया गया कंप्यूटर चोरी कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।