परीक्षा देने वाले छात्रों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की
संवाददाता, पिथौरागढ़। छात्र संगठनों ने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाओं के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्रों को पीपीई किट उपलब्ध कराने की मांग की है। छात्र संगठन ने इस मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा है। छात्र संघ महासचिव रोशन कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने स्नातक के सेमेस्टर के छात्रों को प्रमोट कर सराहनीय कार्य किया है। लेकिन अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ऐसे हालात में उन्हें परीक्षा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कहा परीक्षा के लिए सभी छात्र तैयार हैं, लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक छात्र को पीपीई किट उपलब्ध कराया जाए। परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कुछ हुआ तो उसके इलाज का पूरा खर्चा विश्वविद्यालय वहन करे। परीक्षा में सम्मलित प्रत्येक छात्र-छात्रा का जीवन बीमा काराया जाए। लॉकडाउन के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों की सुविधा नहीं है। महाविद्यालयों के लिए सरकारी वाहनों की उचित व्यवस्था की जाए। कहा कोरोना काल में छात्रों की मांगों को पूरा किया जाए। मांगें नहीं मानी गई तो परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा।