एकीकृत आजीविका से जुडे़ काश्तकारों को किया सम्मानित

Spread the love

अल्मोड़ा। एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजन के तहत गठित जय भूमिया बाबा स्वायत्त सहकारिता भगोती की पांचवी वार्षिक आम सभा आयोजित की गई है। जिसमें काश्तकारों को परियोजना के तहत कराए जा रहे विभिन्न कामों की जानकारी विस्तार से दी गई है। सहकारिता के साथ जुड़कर व्यवसाय करने वाले काश्तकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत ने महिला सशक्तिकरण के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। इसके साथ ही सहकारिता साल भर दुग्ध, मसाला, कृषि यंत्र ,दैनिक उपयोग की सामग्री, पशु आहार, घेर बाढ़, जैविक खाद, दवाइयां, लोकल उत्पाद आदि व्यवसाय की जानकारी दी गई। बताया उक्त व्यवसाय कर सहकारिता ने 3लाख 35 हजार का लाभ कमाया है। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में नारी शक्ति को एकजुट होकर स्वयं का व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। कहा महिलाएं नई पहचान के साथ समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी डा़ राम नारायण मौर्या ने पशुपालन की विभिन्न जानकारियों के साथ मिलने वाले ऋण आदि के संबंध में समिति के सदस्यों को बताया। अध्यक्षता कौशल्या देवी व संचालन का समन्वय दीपक शर्मा ने किया। यहां पशु चिकित्सा अधिकारी डा़ राम नारायण मौर्य ,हरीश नेगी, शकुंतला थापा, सुरेश कुमार, गणेश गैरोला, चंद्रप्रकाश, गंगा सिंह, बलवंत मनराल, राधा देवी, हेमलता, कमला देवी, चंद्रा देवी, हीरा गोस्वामी, आशा राणा, मीना देवी आदि मौजूद रहे।
इनको किया सम्मानित
कृषि में हेमलता देवी, सब्जी उत्पादन में कैलाश गैरोला, व्यवसाय में हेमा भाकुनी व कोविड-19 में सबसे अधिक पशु आहार वितरण करने में पार्वती देवी चांदीखेत को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *