26 केंद्रों में होगी पटवारी-लेखपाल की लिखित परीक्षा
चम्पावत। चम्पावत जिले में पटवारी और लेखपाल की लिखित परीक्षा 26 केंद्रों में होगी। आठ जनवरी को होने वाली परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। परीक्षा में कुल 5358 अभ्यर्थी पंजीत हैं। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में लिखित परीक्षा को लेकर तैयारी बैठक हुई। परीक्षा को लेकर एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा प्रभारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में इलेक्ट्रनिक डिवाइस और कक्ष निरीक्षक के मोबाइल भी प्रतिबंधित रहेंगे। बताया कि सभी 26 परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। इस दूरी में फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। जिले के तीनों एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। चम्पावत में नौ, लोहाघाट में आठ, टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। यहां एसडीएम रिंकू बिष्ट, अनिल चन्याल, सुंदन सिंह, सीईओ जितेंद्र सक्सेना, डीईओ बेसिक चंदन सिंह बिष्ट, बीईओ भारत जोशी, लोक सेवा आयोग के प्रकाश जोशी, हरीश फर्त्याल समेत तमाम प्रधानाचार्य मौजूद रहे।