गुरू ही छात्र को अच्छे संस्कार देता है : सांसद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में शुक्रवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के विकास और बढ़ावा देने हेतु पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सांसद ने कहा कि विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं को एक गुरू ही अच्छे संस्कार देता है। वर्तमान में सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में हर तरह की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने वहां उपस्थित सभी अध्यापकों को कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन को लेकर कैसे माहौल बनाना है उसके लिए विशेष तैयारी करें, जिससे बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जा सकेगा।
जीआईसी पौड़ी में आयोजित पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु सांसद तीरथ सिंह रावत की अनुशंसा पर पौड़ी गढ़वाल जिले के चयनित स्कूलों/कॉलेजों प्राथमिक/उच्च प्राथमिक, उच्च विद्यालय, कॉलेज) में हिंदी साहित्य से संबंधित हिन्दी के महान लेखकों की रचनाओं से समृद्ध एक मिनी लाइब्रेरी की पुस्तकें प्रदान की गई। पुस्तक वितरण सम्मान समारोह में साहित्यकार रामेन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ कथाकार, मनोहर चमोली, बाल साहित्यकार, वीरेन्द्र पंवार गढ़वाली सािहत्यकार, धीशराज शाह, जनकवि को सांसद द्वारा सम्मान पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित चयनित सभी 108 स्कूलों/कॉलेजों के प्रधानाचार्य/प्राध्यापक को सांसद द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित कर पुस्तकों का वितरण किया। इस अवसर पर पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, प्रधानाचार्य बीसी बहुगुणा, राजकमल प्रकाशन से मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।