जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिवहन विभाग द्वारा पौड़ी में 35 वाहनों की प्रदूषण नियंत्रण की जांच की गई। इस दौरान वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। रविवार को श्रीनगर रोड में कृष्णा प्रदूषण जांच केंद्र पौड़ी में 35 वाहनों स्कूटी, मोटरसाईकिल, टैक्सी, मैक्सी, बस, भार वाहन, प्राइवेट वाहन की प्रदूषण जांच की गई। आरटीओ अनिता चंद ने बताया कि सभी 35 वाहनों के प्रदूषण मानक के अनुरूप पाए गए। इस दौरान सभी वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई