महिला संबंधित अधिकारों की दी जानकारी
अल्मोड़ा। बाल अधिकारों पर संवेदीकरण के संबंध में अल्मोड़ा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जारी है। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 पर संवेदीकरण पर तमाम जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ डीडीओ केएन तिवारी ने किया। इस दौरान प्रशासन अकादमी नैनीताल की मास्टर ट्रेनर ड़ मंजू ढोंढियाल और पूनम पाठक ने महिलाओं से जुड़े इस कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने इस कानून के तहत यौन उत्पीड़न के प्रकारों के बारे में भी बताया। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार समेत अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।