अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिला स्तरीय स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के अंडर-19 बालक वर्ग की तीन दिवसीय वलीवल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। गुरुवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला ताड़ीखेत-(ए) ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता में विभिन्न विकासखंडों से 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में प्रतियोगिता का गुरुवार को शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्या, विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल और क्रीड़ा अधिकारी अरुण बग्याल ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं धौलादेवी ब्लक के कुवाली और ताड़ीखेत-ए के मध्य मुकाबला खेला गया। शानदार मुकाबले में ताड़ीखेत की टीम ने 25-05, 25-05 के अंतर से उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया, जबकि प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में दन्या की टीम ने जीत दर्ज की। निर्णायक की भूमिका में वालीबल प्रशिक्षक गीता बिष्ट, प्रभा नेगी, अंकित बिष्ट और पारूल दानू रहे। इस मौके पर नवीन वर्मा, जीवन प्रकाश, यशवंत पवार, हरीश गोस्वामी, निर्मला नैनवाल, लता साह, ष्ण कुमार, हीरा कनवाल, मनोज कनवाल, प्रशांत सिंह, शिव दत्त पांडे, हरीश चौहान, मुकुल आर्या, शैलेंद्र वर्मा, प्रेम सिंह रावत, कैलाश राम आर्या, ष्ण कुमार टम्टा, योगेश कुमार, जगत सिंह रावत आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।