बारिश व बर्फ से मिली कोरी ठंड से राहत
नई टिहरी। बीती देर रात हुई रिमझिम बारिश ने जनपद में पड़ रही सूखी ठंड ने आम लोगों को राहत देने का काम किया है। बारिश के चलते धनोल्टी, सुरकंडा देवी मंदिर सहित काणाताल क्षेत्र के पर्यटक इलाकों में बर्फबारी होने से पर्यटक इन स्थानों पर पहुंचे हैं। बर्फबारी में पर्यटक खेलते हुए व सेल्फी लेने हुए नजर आये। बारिश का मौसम जनपद में बना हुआ है। बारिश व बर्फबारी से अभी जनपद में कोई भी सड़क मार्ग बंद नहीं है। बर्फबारी व भूस्खलन वाले स्थानों पर प्रशासन ने जेसीबी मशीनों की पर्याप्त व्यवस्था की है। कानाताल से सुआखोली हाईवे पर बर्फबारी से सड़क ढकी है। जिससे बर्फ हटाने का काम जेसीबी कर रही है। सड़क बंद नहीं है। धनोल्टी में हुई बर्फबारी के चलते देहरादून सहित टिहरी व आस-पास के इलाकों से पर्यटक पहुंच रहे हैं। जो बर्फबारी में फोटो व सेल्फी का आनंद ले रहे हैं। ठंड बढ़ने से लोग अलाव व अंगीठी के साथ ही हीटर का प्रयोग घरों में करते नजर आ रहे हैं। बारिश काश्तकारों के लिए भी राहत लेकर आई। बर्फबारी से काश्तकारों की फसलों को संजीवनी देने का काम किया है।