पशु चिकित्सा अधिकारी संघ के अध्यक्ष बनें डॉ. राजेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी के पशु चिकित्सा अधिकारी संघ की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए जनपद मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. डीएस बिष्ट की अध्यक्षता में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सघन कुक्कुट विकास प्रायोजना कोटद्वार में तैनात डॉ. राजेश कुमार को अध्यक्ष, राजकीय पशु चिकित्सालय कोटद्वार में तैनात डॉ. बीएम गुप्ता को सचिव, राजकीय पशु चिकित्सालय कल्जीखाल में तैनात डॉ. मनीष नेगी को उपाध्यक्ष, राजकीय पशु चिकित्सालय कलालघाटी में तैनात डॉ. केएस रंजन, राजकीय पशु चिकित्सालय श्रीनगर में तैनात डॉ. उत्तम कुमार को सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी का दायित्व दिया गया।