कार्य विलय आदेश के निरस्त होने तक कार्य बहिष्कार करेंगे वीपीडीओ
हल्द्वानी। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) का कार्य बहिष्कार मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। उनके समर्थन में आए एडीओ पंचायत व तकनीकी कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार भी जारी रहा। ब्लक मुख्यालय में दिए गए धरने में जिला अध्यक्ष आनंद सिंह जलाल का कहना है कि अपर सचिव ने प्रशासनिक अधिकारों और कार्यों के विलय के आदेश को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। जब की संगठन ने आदेश को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा, जब तक आदेश निरस्त नहीं किया जाता है तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। पंचायती राज ऐक्ट के तहत उनकी नियुक्ति की गई है। अब दूसरे विभाग के साथ उनके कामों को बांट कर उत्पीड़न को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं उत्तराखंड जिला पंचायत कर्मचारी संगठन ने भी वीपीडीओ की मांगों का समर्थन किया है। मंगलवार को संगठन के प्रदेश महामंत्री चंद्रपाल बिष्ट ने पत्र जारी कर कहा कि शासन ने कर्मचारियों के हितों के खिलाफ आदेश जारी किया है। इसके विरोध में आज यानि बुधवार को जिला पंचायत के कर्मचारी भी कार्य बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर मीरा कठायत, अनीता आर्या, दिनेश सैनी, ओमवीर सिंह, उमेश जोशी, सत्य प्रकाश द्विवेदी, उदयराज नेगी, राकेश प्रसाद, यशवंत बोरा, मुकुल पांडे, गीतांजलि पडियार, बिना बेलवाल, प्रकाश कांडपाल मौजूद रहे।