चौराहे के बीच में लगाई जाएं तीलू रौतेली की प्रतिमा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा को नजीबाबाद चौराहे के बीच में स्थापित करने के मांग की है।
कांग्रेस कमेटी ने उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड की वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा लालबत्ती चौक पर स्थापित की जानी थी, लेकिन शासन प्रशासन की घोर उपेक्षा के कारण प्रतिमा को सड़क के किनारे स्थापित किया जा रहा है, जो कि उत्तराखंड की वीर नारियों का घोर अपमान है। कहा कि प्रदेश सरकार ने भी वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा शहर के मुख्य चौराहों पर स्थापित किए जाने का घोषणा की थी। लेकिन तीलू रौतेली की प्रतिमा को लालबत्ती चौक की बजाय सडक के किनारे लगाया जा रही है, जहां पर गंदगी का अंबार पसरा हुआ है। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने वीरांगना तीलू रौतेली का सम्मान करते हुए प्रतिमा को लालबत्ती चौक पर स्थापित करने की मांग की है। इस मौके पर अमित राज सिंह, बलवीर सिंह रावत, शोभा बहुगुणा भंडारी, राजीव गौड, नीलम रावत, विशाल उनियाल मौजूद थे।