सामाजिक कार्यों के लिए मनमोहन व संतोष को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाजिक कार्यो में योगदान देने के लिए ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की ओर से बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व उपनिरीक्षक संतोष भट्ट को सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभा मुख्य अतिथि देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मनमोहन कंडवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंन लोगों से गरीब व असहाय परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कार्य करने की अपील की। इस दौरान राजकीय कन्या इंटर कालेज घमंडपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरांत राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार के छात्र-छात्राओं ने अनपढ नेता नाटक की प्रस्तुति देकर प्रजातांत्रिक व्यवस्था की खामियों पर तंज कसा। संस्था के संस्थापक राम भरोसा कंडवाल ने बताया कि गरीब व असहाय बच्चों की पढाई में मदद के लिए देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल को डा. जयप्रकाश व संतोष भट्ट को मणिकर्णिका सम्मान दिया गया। इस दौरान संस्था ने हिम सुत प्रतिभा परीक्षा-2022-23 का परिणाम घोषण करते हुए अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी रीना, दीक्षा, समीक्षा को पुरस्कत किया। इस मौके पर जगत सिंह, दिनेश चौधरी, रेखा ध्यानी, मनमोहन काला, मीनाक्षी बडथ्वाल, अनुराज कंडवाल, सत्य प्रकाश, नीरजा गौड, रमाकांत कुकरेती, ममता रावत, उषा चौधरी, एकता वर्मा, यश भट आदि मौजूद रहे।