उत्साह से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
अल्मोड़ा। रानीखेत नगर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बुधवार को पूरे उत्साह से मनाया गया। जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो़ पुष्पेश पांडे ने स्वस्थ्य लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं से अनिवार्य मतदान की अपील की। गनियाद्योली स्थित एसएसबी सीमान्त मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्यालय के कमांडेंट राजेश ठाकुर ने अधिकाारियों और कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी राम प्रसाद, उप कमांडेंट एचएस बिष्ट, दीपक कुमार, कोमल चंद्र जोशी, सहायक कमांडेंट कैलाश चंद्र समेत मुख्यालय के अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे। रानीखेत के बूथ नंबर 133 में बीएलओ मीना जोशी ने मतदाताओं को शपथ दिलाई।