सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत
काशीपुर। अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। गुरुवार देर शाम मोहल्ला रजवाड़ा वार्ड नंबर 30 निवासी विनोद कुमारी (48) पति विनोद कुमार के साथ बाइक से ठाकुरद्वारा के सूरज नगर से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही थीं। इस दौरान मुरादाबाद रोड पर सूर्या चौकी से कुछ दूरी पर बने स्पीड ब्रेकर पर झटका लगने से विनोद कुमारी बाइक से नीचे गिर गईं। इसके बाद पीटे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जबकि उनके पति बाल-बाल बच गए। इस दौरान चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। विनोद कुमारी को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं ठाकुरद्वारा के शिवनगर निवासी सुनील कुमार (23) पुत्र जय सिंह रामनगर से अपने दोस्त अशोक कुमार के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर पर उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। इससे सुनील कुमार छिटककर साइड में जा गिरा और पीटे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि वाहन चालक मौका पाकर फरार हो गया। सुनील मेले में गुब्बारे बेचने का काम करता था।
सितारगंज। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। महादेव मिस्त्री (32) पुत्र प्रसाद मिस्त्री निवासी अरविंदनगर नंबर 2 शक्तिफार्म मार्ग पर कुसमोठ तिराहे के पास गुरुवार देर रात्रि गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े थे। बताया जाता है कि बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी। राहगीरों ने 112 पर सूचना दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महादेव सिडकुल की कंपनी में काम करते थे। उनकी ढाई वर्ष की पुत्री है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज के अनुसार बाइक अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है।