स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दी श्रद्घांजलि
अल्मोड़ा। स्वतंत्रता संग्राम में देश की आजादी के खातिर अपने प्राणों की बलि देने वाले शहीदों की याद में सोमवार को अल्मोड़ा पुलिस ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई। एसएसपी प्रदीप कुमार राय और अन्य पुलिस कार्मिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर श्रद्घाजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस लाइन और समस्त थाना-चौकियों में भी पुलिस कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण किया।