नकाबपोश चोरों ने की एक रात में सात दुकानों में चोरी
हरिद्वार। अलीपुर-बहादराबाद रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के पास दो बाइकों में सवार चार नकाबपोश चोरों ने एक ही रात में सात दुकानों के ताले तोड़ कर वहां से कीमती सामान और हजारों रुपये की नगदी उड़ा ली। देर रात दुकानों के सामने से गुजर रहे कुछ लोगों ने दुकानदारों को दुकान के शटर उखाड़ने की सूचना दी तो उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और सीसीटीवी फुटेज निकाली। जिसमें चार नकाबपोश दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। दुकानों के पीटे गेहूं के खेत से एक लैपटप भी पुलिस को मिला है। सातों दुकानदारों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
मंगलवार की रात करीब एक बजे चोर बैंक के पास स्थित किराना की दुकान में सबसे पहले शटर तोड़कर घुसे। वहां से नगदी चोरी की उसके बाद मोबाइल, इलेक्ट्रनिक, कंप्यूटर, ई-रिक्शा सहित एक के बाद एक सात दुकानों के शटर काट दिया। अलीपुर निवासी सूरज पुत्र दीपक की मोबाइल की दुकान से एक्स सीरीज, वायलेंस एयरफोन सहित 35 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। गल्ले में रखे हजार रुपये की चोरी कर ली। बहादराबाद निवासी शौरभ प्रजापति की कंप्यूटर की दुकान से 12 हजार की नगदी और आयुष चौहान के मेडिकल स्टोर से दो हजार की नगदी और हजारों रुपये की दवाइयां, परफ्यूम चोरी कर लिए गए। वही रुड़की निवासी दीपक चौहान के गल्ले से पांच हजार रुपये की नगदी और दीपक चौहान की ई-बाइक एजेंसी से मोबाइल एंव बैंग, यही नहीं विशाल कुमार जैन और संदीप कुमार जैन की दुकान से भी हजार रुपये की नगदी साफ कर दी। थाना प्रभारी नितेश चौहान ने बताया कि चार नकाबपोश लोगों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की है। चोर इतने शातिर थे कि वह सीसीटीवी कैमरे भी बंद कर गए। लेकिन चार लोग कैमरे में कैद हो गए। चोर चोरी करके पहले बहादराबाद की ओर भागे हैं। वहां से पथरी थाने की ओर गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले का जल्द का खुलासा कर दिया जाएगा।