चित्रकला प्रतियोगिता में सोनिया अव्वल
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना पौड़ी के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के ईट राइट इंडिया मूवमेंट ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर राबाइंका और सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली के स्वयंसेवियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. केके गुप्ता ने सभी को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सोनिया ने प्रथम, खुशी आर्य ने द्वितीय और कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि निशा और हंसिका ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में एनएसएस पौड़ी जनपद के समन्वयक पारितोष रावत, गढ़वाल विवि के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. राकेश नेगी,प्रधानाचार्य सुमनलता पंवार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. सरिता उनियाल मौजूद रहे। (एजेंसी)