रुड़की के मास्टर प्लन को लेकर एचआरडीए सभागार में हुई बैठक
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को एचआरडीए सभागार में अमृत उप योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित रुड़की के मास्टर प्लान को लेकर बैठक हुई। बैठक में आवास विकास विभाग की ओर से एआईएलएसजी (आल इण्डिया इंस्टीट्यूट फर लोकल गवर्नमेंट) के टीम लीडर ड शशिकान्त पाण्डेय ने मास्टर प्लान को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया।
बैठक में अमृत सिटीज-रुड़की की महायोजना की दृष्टि से वर्तमान में जनसंख्या तथा भविष्य में जनसंख्या का क्या स्वरूप होगा। कितनी फ्लोटिंग जनसंख्या होगी, कौन-कौन से नये संस्थान यहां खुल सकते हैं। कौन से क्षेत्र एचआरडीए से तथा कौन से क्षेत्र नगर निगम रुड़की से जुड़े हैं। कितने परिवार वर्तमान में निवास कर रहे हैं तथा भविष्य में कितने और परिवारों के लिये व्यवस्था करने की जरूरत पड़ेगी। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, सलिडवेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैफिक व्यवस्था, सड़कों का चौड़ीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर, एक्सप्रेसवे, औद्योगिक एस्टेट, पार्क, आवासीय योजनायें, बस स्टैण्ड, रिंग रोड, राजमार्ग, मनोरंजनात्मक परियोजनायें आदि पर चर्चा हुई।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रुड़की के मास्टर प्लान को अन्तिम स्वरूप प्रदान करने से पहले नगर निगम सहित सभी सम्बन्धित विभागों से सामंजस्य स्थापित करते हुये फील्ड विजिट अवश्य कर लिया जाए। इस अवसर पर सीडीओ प्रतीक जैन, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ ड़मनीष दत्त, चीफ टाउन प्लानर एसएम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम पीएस गंगवार, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव आदि मौजूद रहे।