टैक्स वसूली को नगर निगम ने र्केप लगाने शुरू किए
हरिद्वार। नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली की गति को तेज करने के लिए वार्ड क्षेत्र में र्केप लगाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को न्यू हरिद्वार क्षेत्र में र्केप लगाकर टैक्स वसूली की गई। कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने बताया कि कुछ अन्य वार्ड में र्केप लगाने की तिथि और स्थान भी तय कर दिए गए हैं। जबकि अन्य वार्डों में र्केप लगवाने के लिए क्षेत्रीय पार्षदों से सहयोग मांगा जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 35873 आवासीय एवं अनआवासीय भवन स्वामियों से वर्तमान वित्तीय वर्ष में नौ करोड़ से अधिक की कर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन टैक्स अनुभाग ने जनवरी तक करीब पांच करोड़ तक ही टैक्स वसूली कर पाया है। नगर आयुक्त ने टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक ली थी। बैठक में टैक्स वसूली की धीमी गति को लेकर नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने टैक्स अनुभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक में जमकर लताड़ भी लगाई थी। टैक्स अनुभाग की कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने सभी कर निरीक्षकों एवं कर वसूली करने वाले कर्मियों को वार्ड क्षेत्रों में र्केप लगाकर टैक्स वसूली करने के दिशा निर्देश जारी किए थे। कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार से र्केप लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य वार्ड क्षेत्रों में र्केप लगाने की सूची जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार वार्ड 26 और वार्ड 15 में 13 से 15 फरवरी तक, वार्ड पांच में 14 से 15 फरवरी, वार्ड 2 और 24 में 16 से 17 फरवरी, वार्ड तीन में 20 से 21 फरवरी, वार्ड चार में 22 से 23 फरवरी को र्केप लगाए जाएंगे।