समान रैंक समान पेंशन को न किया जाए समाप्त
चम्पावत। टनकपुर-बनबसा के भूतपूर्व सैनिकों ने समान रैंक समान पेंशन को समाप्त नहीं किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस सबंध में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
सोमवार को गौरव सेनानी कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों ने एसडीएम सुंदर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हाल ही में पारित वन रैंक वन पेंशन में विसंगतियां के कारण पूर्व सैनिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कहा ओआरओपी-41 में पूर्व सैनिकों के सभी पदों (रैंक) को समान रूप से लाभ नहीं दिया गया है। जिसमें सिर्फ अफिसरों को ही ज्यादा लाभ दिया गया है। इसके लिए देश के प्रत्येक निदेशालय राज्य सैनिक बोर्ड, जिला सैनिक बोर्ड एवं पंजीत सैनिक संगठनों तथा समितियों को पूर्व में ही संज्ञान में लेना चाहिए था जबकि ऐसा नहीं किया गया है। यहां उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कापड़ी, गोविंद बल्लभ भट्ट, पुष्कर दत्त कापड़ी, राजेंद्र सिंह अधिकारी, कैप्टन चंद्रशेखर गहतोड़ी, मोहन सिंह, पीएन जोशी, जेएन रखोलिया, केएन भट्ट, अमर सिंह मेहरा, मनोहर चंद, प्रेम बहादुर चंद आदि रहे।