डीडीहाट में बेरोजगार युवाओं ने किया धरना-प्रदर्शन
पिथौरागढ़। भर्ती परीक्षाओं में घोटालों और देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने युवाओं को समर्थन देते हुए कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
सोमवार को नगर के गांधी चौक में बेरोजगार युवाओं के आह्वान पर कांग्रेस, व्यापार मंडल, नारायणनगर महाविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारी एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। छात्र संघ अध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। एक के बाद एक लगातार भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। इससे प्रदेश भर के युवा हताश हैं। कांग्रेस नेता राजेंद्र बोरा ने युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को निंदनीय बताया। उन्होंने सरकार से युवाओं को रिहा करने व पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने को कहा। ललित मोहन कफलिया ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं के नाम पर राज्य के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां राज्य आंदोलनकारी शेर सिंह साही, पालु महरा, चंचल चौहान, पुष्प देउपा, विक्रम देउपा, स्नेहा महरा, डिम्पल मेहता, दीक्षा, रजनी कन्याल, हिमांशु चुफाल आदि रहे।