जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश

Spread the love

 

चमोली। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चमोली जिले के 1376 विद्यालयों और 953 आंगनबाड़ी केंद्रों में एफएचटीसी के कार्य पूरे हो गे हैं। 584 ग्राम पंचायत भवनों में भी एफएचटीसी का कार्य पूरा हो गया है। जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया इस वित्तीय वर्ष में 4924 एफएचटीसी का लक्ष्य है। जिसमें से अभी तक 901 एफएचटीसी कर लिए गए है। जिले में 596 ग्राम पंचायत भवनों में से 584 भवनों में एफएचटीसी का कार्य पूर्ण हो गया है। साथ ही सभी 1376 विद्यालयों और 953 आंगनबाडी केन्द्रों में भी एफएचटीसी कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दूसरे चरण में अवशेष पेयजल पुर्नगठन योजनाओं को समयबद्वता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कहा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय से पूर्ण किये जांए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *