एक घटना में सिर्फ एक एफआईआर दर्ज हो : एसपी
चम्पावत। चम्पावत पुलिस लाइन में एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी और सैनिक सम्मेलन आयोजित किया। यहां उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि एक घटना में सिर्फ एक एफआईआर दर्ज की जाए। मंगलवार को हुई अपराध गोष्ठी में एसपी ने मादक पदार्थों की बरामद्गी में अहम भूमिका निभाने वाले 14 पुलिसकर्मियों को सराहनीय एवं उत्ष्ट कार्य तो डीआईजी कुमाऊं की ओर से सम्मानित किए गए। साथ ही 10 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। एसपी पींचा ने सीओ, कोतवाल व थाना प्रभारीयों को पूर्णागिरि मेले की तैयारी पूरी करने, नाफेस सिस्टम में डाटा पूर्ण करने, गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई, साइबर अपराधों, लंबित मामलों के निस्तारण, विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीआईजी से सम्मानित रीठा थाना प्रभारी दीवान सिंह जलाल, एसएसआई देवेंद्र सिंह बिष्ट, लोहाघाट में तैनात मनोज कुमार, चम्पावत के पूरन आर्या, उपेंद्र राठी, रविन्द्र गिरी, प्रकाश जोशी, भुवन लाल, बिहारी लाल, आशा शर्मा के अलावा एसआई ओमप्रकाश रावत, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र राणा, दीपक सिंह, गोपाल कोहली, सूरज सिंह, महेश मेहता, रवि चंद्र भट्ट, हयात सिंह, रविंद्र सिंह, बसंती बिष्ट, दलजीत कौर, होमगार्ड नीरज बिष्ट व पीआरडी निर्मला भट्ट को एसपी ने सम्मानित किया।