जीबी पंत संस्थान की कार्यशाला में शामिल हुए दून विवि के छात्र
अल्मोड़ा। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा की ओर से मंगलवार को दून विवि के आग्रह पर उनके छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। वैज्ञानिकों ने छात्रों को तमाम जानकारियां दीं। पर्यावरण विज्ञान और प्रातिक संसाधन प्रबंधन विभाग दून विवि के एमटेक और एमएससी के छात्रों के लिए ‘जलवायु परिवर्तन का प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन कराया गया। प्रतिभागियों को लैब से लेकर जमीन तक अनुसंधान और विकास का अनुभव देना इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था। संस्थान के निदेशक प्रो़ सुनील नौटियाल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हें तमाम जानकारियां दीं। संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र के प्रमुख ड़ आईडी भट्ट ने कार्यशाला के उदेश्यों की जानकारी दी। उन्होंने जैव विविधता संरक्षण और प्रबंधन केंद्र की शोध और विकास गतिविधियों के बारे में भी बताया। वरिष्ठ वैज्ञानिक ड. जेसी कुनियाल ने श्एरोसोल एंड क्लाइमेट चेंजश् आदि विषयों पर व्याख्यान दिए। प्रतिभागियों को संस्थान की विभिन्न प्रयोगशालाओं, सूर्यकुंज, ग्रामीण प्रौद्योगिकी केंद्र आदि का भ्रमण भी करवाया गया। दून विवि के असिस्टेंट प्रोफेसर ड़ विपिन कुमार सैनी ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए संस्थान का आभार जताया। इस मौके पर ड़ एके साहनी, ड़ सतीष आर्य, ड़ मिथिलेश सिंह, ड़क केएस कनवाल, ड़ सुमित रय, ड़क कपिल केसरवानी, ड़ आशीष पाण्डेय, ड़ सुबोध ऐरी आदि मौजूद रहे।