छात्रों को जड़ी-बूटियों के लाभ बताएं
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डडुवा कीर्तिनगर के नवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केंद्र (हैप्रेक) संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को सगंध एवं औषधीय पौधों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बायोटेक्नोलॉजी लैब से सम्बधित उपकरणों के बारे में बताया गया। इस मौके पर छात्रों ने ग्लास हाउस में रखे औषधीय पौधों और जड़ी-बूटी के महत्व और भविष्य में इसके कृषिकरण से होने वाले लाभ की जानकारी दी। मौं पर संस्थान के निदेशक प्रो. एमसी नौटियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विजयकांत पुरोहित, जयदेव चौहान, पूजा, विद्यालय के शिक्षक पीएस रावत, सज्जन सिंह बिष्ट सहित आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)