सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 21 मई से
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की सत्र 2023-24 की स्नातक (यूजी) कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गढ़वाल विवि के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल कुमार नौटियाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 की यूजी कक्षा में सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। उक्त परीक्षा नेशनल परीक्षा एजेंसी द्वारा करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीयूईटी के आवेदन फार्म 9 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक भरें जाएंगे। प्रो. नौटियाल ने बताया कि सीयूईटी की प्रवेश परीक्षा आगामी 21 से 31 मई 2023 तक आयोजित की जाएगी। कहा स्नातक पाठ्यक्रमों की मैपिंग गढ़वाल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि छात्र ध्यान पूर्वक मैपिंग को पढ़कर और समझकर अपने विषयों का चयन करें। (एजेंसी)