छात्रों ने सीखें एनिमिटेड स्टोरी व कंप्यूटर गेम बनाने के गुर
श्रीनगर गढ़वाल : डायट चढ़ीगांव में कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। स्क्रैप एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एनिमिटेड स्टोरी एवं कम्प्यूटर गेम को बनाने की जानकारी दी गई। दो महीने तक चले इस प्रशिक्षण के बाद छात्र-छात्राओं ने एनिमिटेड स्टोरीज और कम्प्यूटर गेम का निर्माण कर आनलाइन प्रदर्शन भी किया। जिसमें रबाइंका पौड़ी की छात्रा ऐश्वर्या नौटियाल, प्रिया रावत और राइंका बडखेत के ईशांत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस मौके पर डायट प्रभारी प्राचार्य डा. धनेंद्र लिंगवाल, शालिनी भट्ट, डा. शिवकुमार भारद्वाज, डॉ. अरुण भारद्वाज, कुलदीप सिंह, विनय प्रसाद किमोठी, वीरेंद्र खंकरियाल, कांति किमोठी, विजय कुमार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)