चिरबटिया में होगी हिल हाथ मैराथन प्रतियोगिता
रुद्रप्रयाग। जिला प्रशासन के सहयोग से पहल हिमालया द्वारा 12 मार्च को चतुर्थ चिरबटिया हिल हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पहल हिमालया संस्था की ओर से महाराज सिंह,पूनम,अर्जुन मेहरा व किरण र्केतुरा ने बताया कि इच्टुक प्रतिभागियों को 20 फरवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है, जिसमें 21किमी,10 किमी, 5 किमी व 3 किमी की दौड़ आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में महिलाओं की 16 टीमों का चयन रस्साकशी के लिए भी किया जाएगा,कहा कि प्रतियोगिता में प्रोफेशनल धावकों,सैनिक,पुलिस व स्पोर्ट्स कलेज को शामिल नहीं किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के अधिक से अधिक युवाओं और युवतियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपील की है।