अघोषित विद्युत कटौती पर जताया रोष
मोदी विचार मंच के सदस्यों ने तहसील में दिया धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मोदी विचार मंच के सदस्यों ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजी कटौती पर रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में मंच के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में सुबह के समय बिजली की कटौती जारी है। इस कारण आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका सबसे अधिक असर छात्रों पर पड़ रहा है। बिजली न होने के कारण उन्हें अध्ययन करने में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं सुबह ही बिजली कटौती के कारण लोगों को पेयजल समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है। इसलिए बिजली कटौती को बंद किया जाना चाहिए। तत्पश्चात मंच सदस्य विद्युत वितरण खंड पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और बिजली कटौती पर चिंता व्यक्त की। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जीके बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, सुरेश रावत, संजय बिष्ट, जयराज सिंह और एमसी केष्टवाल आदि थे।