छात्र नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन दिया
संवाददाता, नैनीताल। डीएसबी के छात्र नेताओं ने शनिवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन दिया। छात्र नेता हरीश सिंह राणा ने आरटीआई व्यवस्था को ऑनलाइन माध्यम से करने की मांग की। कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व विश्वविद्यालय के परीक्षा फल घोषित हुए हैं। जिसमें अधिकांश छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए। छात्र-छात्राएं अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट हैं। लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय में आकर आरटीआई आवेदन करना नामुमकिन है। छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने भी छात्र हितों के लिए आरटीआई व्यवस्था ऑनलाइन करने की मांग की है।