फर्जी तरीके से जमीन बेचकर 28़30 लाख हड़पे
देहरादून। फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराकर चार लोगों से 28़30 लाख रुपये हड़पने के मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मामले में पवनेश चौहान, राहुल, नरेश कुमार, कपिल कुमार चारों निवासी मेहूवाला माफी देहरादून ने पटलेनगर थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि पंकज मलिक निवासी मोहब्बेवाला देहरादून, विजय सैनी निवासी रेसकोर्स, फहीम अहमद निवासी आजाद कालोनी माजरा ने उन्हें आरकेडिया ग्रान्ट में जमीन दिखाई थी। बताया गया था कि जमीन का मूल मालिक मनभर सिंह निवासी अम्बीवाला विकासनगर देहरादून है। पंकज ने बताया कि मनभर सिंह बहुत वृद्घ हैं, इस कारण यह भूमि उनके नाम पर है। जमीन पसंद आने के बाद 28़30 लाख में सौदा तय हुआ। बताया गया था कि दाखिल खारिज के समय यदि आवश्यकता हुई तो मनभर सिंह को बुला लिया जाएगा। सौदा होने के बाद जब शिकायकर्ता जमीन पर साफ सफाई के लिए पहुंचे तो पता चला जिस मनभर सिंह के नाम पर जमीन है, उन्होंने सौदा किया ही नहीं है। आरोपियों ने रजिस्ट्री के समय मनभर सिंह की फर्जी फोटो लाई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज मलिक, विजय सैनी और फहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।