मोटर मार्गों में सुरक्षा संबंधी कार्यों पर रखे ध्यान
जयन्त प्रतिनिध।
पौड़ी : जिला खनिज फाउंडेशन प्रबंधक समिति की बैठक में डीएम ने खनन प्रभावित क्षेत्रों के मोटर मार्गो पर सुरक्षा संबंधी कार्यों सहित सतपुली क्षेत्र के बड़खोलू पुल को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिएबुधवार को बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान ने पटल प्रभारी को खनन प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों को खनन न्यास में शामिल करने के निर्देश दिए। कहा कि कोटद्वार, श्रीनगर व पौड़ी नगर क्षेत्रों के इण्टर कालेजों की लेब को निजी स्कूलों की तर्ज पर विकसित कर इन स्कूलों के प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर दिए जाए। डीएम ने जिले में कीवी उत्पादन को बढावा देने, आवश्यक स्थानों, कस्बो में सोलर लाइट लगाने, मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, आवारा श्वान पशुओं के लिए आश्रय स्थल निर्माण आदि कार्यो के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में खनन न्यास अधिकारी रवि नेगी, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, सीईओ डा. आनंद भारद्धाज, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा डीपी सिंह, पौड़ी डीपी नौटियाल, एसडीओ विद्युत राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, अधिशासी अभियंता सिंचाई अजय आदि शामिल थे।