युवाओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार संवेदनशील: पाठक
नई टिहरी। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील हैं। युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात न हो इसके लिए सख्त ऐतिहासिक नकल विरोधी कानून लेकर आये हैं। हनी पाठक जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों के प्रति प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से समर्पित है। परीक्षाओं में धांधली करवाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून में आजीवन करावास और 10 करोड़ रुपये तक जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। सीएम धामी ने युवाओं को भविष्य को मजबूत करने के लिए सीएम उत्थान योजना की शुरूवात की है। जिसमें युवाओं को मेडिकल, इंजीयरिंग व प्रशासनिक सेवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था दी जायेगी, गरीब तबके छात्रों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। युवाओं को लेकर की जानी वाली राजनीति को लेकर हनी पाठक ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने युवाओं के भविष्य को देखते हुए परीक्षा के घपलेबाजों पर लगातर कार्यवाही की है। जिसे हाईकोर्ट ने भी माना है, लगातार कार्यवाहियां जारी है। धामी सरकार ने ही सर्वाधिक कार्यवाहियां कर परीक्षा के घपलेबाजों को जेल का रास्ता दिखाने का काम किया है। उन्होंने युवाओं को भरोसा दिलाया कि युवाओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। युवाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, जिला मीडीया प्रभारी डा प्रमोद उनियाल, डीसीडीएफ के अध्यक्ष राजेश नौटियाल, उदय रावत, विजय कठैत, उर्मिला राणा, परमवीर पंवार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तौफीक अहदम आदि मौजूद रहे।